उधमपुर, मई 10 -- झुंझुनूं जिले के मंडावा क्षेत्र के मेहरादासी गांव के रहने वाले वायु सेना के मेडिकल असिस्टेंट सर्जन सुरेन्द्र कुमार जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए। जम्मू के उधमपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले में उनको वीरगति प्राप्त हुई है। सुरेन्द्र की पोस्टिंग उधमपुर में थी, जो जम्मू से करीब 65 किलोमीटर दूर है। सुरेंद्र की शहादत के बाद उनके गांव में मातम का माहौल है। जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा ने शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरेन्द्र कुमार 39 विंग उधमपुर में तैनात थे। वे भारतीय वायु सेना में पिछले 14 वर्षों से सेवाएं दे रहे थे। शुक्रवार रात हुए हमले में वे वीरगति को प्राप्त हुए। पार्थिव शरीर के गांव लाने की प्रक्रिया जारी है। झुंझुनू के स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार जानू ने बताया कि वायुसेना में उधमपुर तैनात थे एवं काफी मि...