नई दिल्ली, जनवरी 25 -- भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ना खेलने की जिद्द बांग्लादेश पर भारी पड़ी। लाख समझाने के बावजूद जब बांग्लादेश नहीं माना तो आईसीसी ने उन्हें सीधा टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया है। उनकी जगह स्कॉटलैंड की टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री हुई है। अब आईसीसी की तलवार पाकिस्तान पर लटकी है। दरअसल, पाकिस्तान बांग्लादेश के भारत में ना खेलने के फैसले को लेकर लगातार उन्हें सपोर्ट कर रहा था। पड़ोसी मुल्क से ऐसी खबरें भी आईं कि पाकिस्तान आईसीसी को धमकी दे रहा है कि अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होता है तो वह भी अपना नाम वापस ले सकते हैं। अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो आईसीसी उन पर 3 कड़े प्रतिबंध लगा सकता है। यह भी पढ़ें- रूट ने तोड़ा स्मिथ का रिकॉर्ड, POTM जीतने में विराट कोहली का कोई सानी नहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुस...