नई दिल्ली, मार्च 13 -- क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्स्प्रेस को हाईजैक किए जाने के बाद शुरू हुए हाई वोल्टेज ऑपरेशन खत्म होने की खबरें हैं। दावा किया जा रहा है कि सभी आतंकवादियों को मार दिया गया है। इस घटना की जिम्मेदारी BLA यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी। मौजूदा ऑपरेशन भले ही पूरा हो गया हो, लेकिन एक साल में पाकिस्तान में हुई कम से कम 15 घटनाओं में BLA का जिक्र आ चुका है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये घटनाएं करीब 3900 किमी दूर बैठे पाकिस्तान के 'भाई' चीन की चिंता बढ़ा सकती हैं।पाकिस्तान और चीन 'भाई' मई 2022 में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीन को 'भाई' बताया था। उन्होंने कहा था, 'चीन और पाकिस्तान दो भाइयों के नाम हैं।' उन्होंने कहा था, 'दो देशों के नेतृत्व और लोगों ने दोस्ती के इस हरे भरे पेड़ की...