नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के खिलाफ आईसीसी को शिकायत करके नया विवाद खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा फाइनल से पहले आईसीसी में नई शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें बोर्ड ने अर्शदीप सिंह पर 'अनैतिक काम' का आरोप लगाया गया और कड़ी सजा की मांग की गई। इससे पहले पाकिस्तान ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद उन्हें दोषी पाया गया और आईसीसी द्वारा उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के सुपर फोर चरण के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान अर्शदीप द्वारा अनैतिक काम को लेकर आईसीसी से शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी ने ये कार्रवाई रविवार को दुबई इंट...