गंगापार, मई 2 -- 30 अप्रैल को चौकी सिरसा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम केवटिया रामनगर निवासी अजय विश्वकर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट के आधार पर बड़ा मामला सामने आया है। अजय विश्वकर्मा ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से आरोप लगाया कि रामनगर बाजार निवासी रियाज अहमद उर्फ रियाज अली, पुत्र मोहब्बत अली, द्वारा फेसबुक पर पाकिस्तान और उसकी सेना के समर्थन में वीडियो व पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना मेजा को एक तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि रियाज अहमद ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं और पाकिस्तानी सेना के विमान उड़ते हुए दिखाए गए हैं। उक्त वीडियो की जांच क्षेत्र के उपनिरीक्षक द्वारा की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। स्थानीय जनमानस में इस ...