बुलंदशहर, अगस्त 8 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव चरोरा मुस्तफाबाद निवासी युवक की पाकिस्तान के समर्थन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। वायरल वीडियो करीब छह माह पहले का बताया जा रहा है। गांव चरोरा मुस्तफाबाद निवासी युवक का 25 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुआ। वायरल वीडियो में युवक करीब छह बार पाकिस्तान जिंदाबाद कहता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो साथी युवक के द्वारा बनाई गई है। जबकि वीडियो में उसका साथी आरोपी से ये सब गलत कहता हुआ सुनाई पड़ रहा है। वीडियो में दूसरा युवक आरोपी को उकसाने वाली बातें भी कर रहा है। औरंगाबाद थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया आरोपी अनस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया ज...