नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पाकिस्तान पल्ला झाड़ रहा है। बुधवार को पड़ोसी मुल्क ने न सिर्फ हमले से कनेक्श होने से इनकार किया, बल्कि भारत पर ही अशांति फैलाने के आरोप लगा दिए। फिलहाल, भारत की तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले को सबसे बड़ा अटैक माना जा रहा है, जिसमें 26 लोगों को गोलियों से भून दिया गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने लाइव 92 न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'पाकिस्तान का इससे कोई संबंध नहीं है। यह सब उनके ही घर में ही शुरू हुआ है। भारत के खिलाफ कथित राज्यों में क्रांति चल रही है। एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनों चल रहे हैं। नगालैंड से कश्मीर, छत्तीसगढ़ में, मणिपुर में ऐसा हो रहा है। इन सभी स्थानों पर भ...