नई दिल्ली, फरवरी 20 -- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 260 रन ही बना पाई। पहले ही मैच में मिली हार से पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में आगे की राह मुश्किल हो गई है। क्योंकि उसका अगला मुकाबला भारतीय टीम से है, जोकि टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर टीम की हार से काफी निराश है, उनका मानना है कि टीम ने बेहद खराब शुरुआत की है। शोएब अख्तर ने कहा, ''आप सबने मैच देखा, आप मेरी तरह ही निराश होंगे। पाकिस्तान बाकी दुनिया की तुलना में बिल्कुल अलग क्रिकेट खेल रहा है। कोई इम्पैक्ट प्लेयर नहीं है, स्ट्राइक रेट बहुत धीमा है। वे...