नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 फाइनल का टिकट कटा लिया है। 135 रनों को डिफेंड करते हुए पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की जिस वजह से वह बांग्लादेश को 124 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही, हालांकि इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखने के बाद पाकिस्तान की फील्डिंग का एक बार फिर मजाक बना। दरअसल, एक समय ऐसा आया जब दो बांग्लादेशी तालमेल की गड़बड़ी के चलते रन लेने के प्रयास में एक छोर पर खड़े हो गए थे, पाकिस्तान के पास उन्हें आसानी से रन आउट करने का मौका था, मगर वह ऐसा करने में नाकाम रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ भारत का 'डेड रबड़' मैच आज, जानें कब और कहां देखें लाइव यह घटना बांग्लादेश की पारी के 5वें ओवर में घटी जब शाहीन अफरीदी गेंदबाजी क...