नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई फैसले लिए हैं। इनमें सबसे बड़ा फैसला सिंधु नदी के पानी को रोकने का फैसला है। इस फैसले को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गलत बताया है। नरेश टिकैत ने कहा कि किसान भारत का हो या पाकिस्तान का, पानी के अभाव में उसका नुकसान होगा। कहा कि इस तरह से पुराने समझौते को नहीं तोड़ना चाहिए। यह भी कहा कि सभी पाकिस्तानी खराब नहीं हैं। इस तरह की समस्याओं का हल होना चाहिए। इस तरह के हमले के लिए चूक तो सरकार की भी है। फौज में भी कटौती कर दी गई है। हरियाणा जाते समय सहारनपुर के नकुड़ में नरेश टिकैत का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान ही मीडिया से बातचीत में टिकैत ने कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ आरपार की कार्रवाई का समय आ गया है। सरकार कड़...