बुलंदशहर, मई 10 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए वीडियो वायरल कर दिया। क्षेत्र निवासी व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गहना गोवर्धनपुर निवासी यतेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रीतम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इंस्टाग्राम पर जहांगीराबाद के मोहल्ला जटियान निवासी जीशान पुत्र शमशाद द्वारा पाकिस्तान का झंडा फहराते हुए वीडियो डाला गया। जिसमें धार्मिक पोस्टर जलाते हुए वीडियो बनाई गई। युवक ने पाकिस्तान से युद्ध की स्थिति में माहौल खराब करने के उद्देश्य से पोस्ट डाली है। इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि आरोपी जीशान पुत्र शमशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हि...