बुलंदशहर, अप्रैल 28 -- पहासू। पहलगाम में हुई निर्दोष पर्यटकों कर निर्मम हत्या के विरोध में पहासू में आतंकवाद की शवयात्रा निकली गई था पाकिस्तान का झंडा आग के हवाले कर जमकर विरोध किया। कई हिन्दू संगठनों के कार्यकता हाथों में पाकिस्तान विरोधी नारे लिखी पट्टियां लेकर नारेबाजी कर रहे थे। पहासू के मठ मन्दिर से अलीगढ़ अड्डे तक निकली आतंकवाद की शवयात्रा में काफी संख्या में लोग प्रदर्शन में मौजूद रहे । पहलगाम में निरीह व निर्दोष हिंदुओ की उनके धर्म व जाति पूछकर उनकी जघन्य हत्या के विरोध में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के चलते पाकिस्तान का झंडा फूंका गया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में भारत सरकार से पाकिस्तान को कड़ा से कड़ा सबक सिखाने की मांग की गई। इस मौके पर दीपू, प्रशान्त, पंकज सूरज, हितेश, गौरव, तरुण, उयोगेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...