नूंह, दिसम्बर 12 -- पाकिस्तान से जुड़े जासूसी और हवाला कारोबार के मामले में पुलिस ने एक और वकील को गिरफ्तार किया है। आरोपी नय्यूम पहले गिरफ्तार किए जा चुके वकील रिजवान का करीबी साथी बताया जा रहा। अदालत ने गुरुवार को उसे आठ दिन के रिमांड पर भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक जासूसी मामले की जांच कर रही एसआईटी ने तावड़ू क्षेत्र के वकील नय्यूम को गिरफ्तार किया। आरोपी गांव भंगोह का रहने वाला है। एसआईटी ने नय्यूम को कुछ दिन पहले पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान उसकी गतिविधियां संदेहास्पद मिलीं और रिजवान के साथ उसकी भूमिका पर भी सवाल उठे। लंबी पूछताछ के बाद बुधवार की रात उसे आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। नय्यूम और रिजवान गुरुग्राम कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। जासूसी मामले में यह सातवीं गिरफ्तारी है। पांच आरोपी पंजाब के हैं, जबकि दो मेवात के वकील ...