नई दिल्ली, फरवरी 27 -- पाकिस्तान 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है लेकिन टूर्नामेंट में (चैंपियंस ट्रॉफी 2025) पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम लगातार दो मुकाबले गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी का मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। आठ टीमों के टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम अंतिम स्थान पर है। इसके साथ ही पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पाकिस्तान की टीम 2002 में टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से पहली टीम बन गई है, जो बतौर मेजबान एक भी मैच नहीं जीत सकी। पाकिस्तान के साथ ये दूसरी बार हुआ है जब उसका अभियान बिना जीत के समाप्त हुआ है। इससे पहले इंग्लैंड में 2013 में पाकिस्तान की टीम एक अंक नहीं हास...