नई दिल्ली, जुलाई 29 -- लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका वाड्रा गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि खून से रंगे हाथों वाला एक पाकिस्तानी जनरल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठकर लंच करता है। बता दें कि प्रियंका गांधी का इशारा पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की तरफ था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने वाइट हाउस में आसिम मुनीर को लंच पर आमंत्रित किया था। मीडिया को इस लंच में आने की अनुमति नहीं थी। ट्रंप ने बाद में कहा था कि जनरल आसिम मुनीर ने भारत के साथ युद्ध रोकने में अहम भूमिका निभाई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इतने बड़े आतंकी हमले के बावजूद गृह मंत्री अमित शाह अपने पद पर बने हुए हैं, क्योंकि इस सरकार में श्रेय लिया जाता है, जिम्मेदा...