नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- India Pak Tension: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच शेयर बाजार में आज मंगलवार, 29 अप्रैल को भारतीय डिफेंस कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी देखी गई। डिफेंस कंपनी के शेयर कारोबरा के दौरान 15% तक चढ़ गए थे। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल), मझगांव डॉक, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (जीआरएसई) और अन्य जैसे डिफेंस शेयर 4-15% तक चढ़ गए। इससे पहले बीते सोमवार को भी इन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई थी। शेयरों में तेजी के पीछे एक वजह है। दरअसल, मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि सैन्य उपकरणों की बढ़ती मांग और विश्व स्तर पर बढ़े रक्षा खर्च की संभावना की उम्मीदों के बीच डिफेंस शेयरों की खरीदारी बढ़ गई है। इसके अलावा, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ द्वारा भारतीय सैन्य घुसपैठ की चेतावनी दिए जाने के बाद ...