नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा है। इस पर भारतीय एक्सपर्ट का बयान आया है। डिफेंस एक्सपर्ट ध्रुव कटोच ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप का यह दावा सही है तो फिर यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में बेहद खतरनाक है। इसको लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद सनसनीखेज दावा किया है। तो दुनिया को पता होताडोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस, चीन, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। इस पर भारतीय विशेषज्ञ ने कहा कि अगर हकीकत में यह देश ऐसा कर रहे होते तो अभी तक पूरी दुनिया के पता चल चुका होता। उन्होंने कहा कि बहुत सारे सिस्टम हैं, जो परमाणु परीक्षण के विस्फोटों को पकड़ सकते हैं। भारतीय विशेषज्ञ ने यह भी कहा कि ट्र...