नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- पाकिस्तान को 4 साल बाद साउथ अफ्रीका की मेजबानी करने का मौका मिला है। साउथ अफ्रीकी टीम अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस टूर का आगाज 2 मैच की टेस्ट सीरीज के साथ होगा। दोनों टीमें अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगी। वहीं टेस्ट के बाद 6 मैचों की लिमिटेड मैच होंगे, जिसमें 3 मैच की टी20 तो इतने ही मैच की वनडे सीरीज होगी। साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान दौरा का आगाज 12 अक्टूबर से होगा। साउथ अफ्रीका आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर 2021 में गई थी जब बाबर आजम की अगुवाई वाली टेस्ट टीम ने उन्हें 0-2 से धूल चटाई थी। यह भी पढ़ें- एशिया कप में 1 टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन; PAK को कोहली से ज्यादा रोहित ने कूटा वनडे सीरीज फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेली जाएगी। इस मैदान पर 17 साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाए...