नई दिल्ली, मई 8 -- पाकिस्तान को एक ही रात में चारों-खाने चित्त करने के बाद भारतीय सेना के ऐक्शन की देशभर में तारीफ हो रही है। आज सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी विपक्षी दलों को सेना के ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री ने बताया है कि एयर स्ट्राइक में 100 आतंकी मारे गए हैं। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने हर्ष जताया कि सभी विपक्षी दलों ने सेना को बधाई दी है और वो पाकिस्तान के खिलाफ ऐक्शन में सरकार के साथ खड़े हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी फायर अंदाज में दिखे। उन्होंने पाकिस्तान और तुर्की को नसीहत दी तो चीन को भी नहीं बख्शा। ओवैसी ने बताया कि उनकी नजर में ऑपरेशन सिंदूर का असली मकसद क्या था। असदुद्दीन ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैंने अपनी बात में यह...