मिर्जापुर, मई 18 -- मिर्जापुर, संवाददाता। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पाकिस्तान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ संगमोहाल फ्लाईओवर के नीचे प्रदर्शन किया। प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी सोनभद्र सुनील कुमार पांडेय एवं जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बी. सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदर्शन में छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ अंसारी, रवींद्र श्रीवास्तव, जयप्रकाश सेठ, सीमा खान, मीरा देवी पटेल, रवींद्र सिंह चड्ढा, मनबोध दुबे, संतोष सोनी, राजबहादुर मौर्य, मिराज खान, शाकिब अहमद, नानक मुकद्दर, नसीम खान, एजाजुद्दीन उर्फ आजाद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...