चतरा, मई 10 -- टंडवा निज प्रतिनिधि मातृ भूमि की रक्षा करते हुए टंडवा के दो लाल अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अमर हुए । 54 साल पहले1971 में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ जंग करते टंडवा प्रखंड के माइकल मिंज और 2002 में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ जंग करते सोपारम गांव के राजेश दास शहीद हुए थे। आज जब भारत के करारा जबाब से पाकिस्तान हिल रहा है तो सहसा दोनो शहीदों की बलिदान को सैल्यूट दे रहे है। 1971 के जंग में भले हीं बांग्लादेश का जन्म हुआ था पर माइकल मिंज सदा के लिये दुनियां से अलविदा कर गये। जानकारी के अनुसार माइकल मिंज चतरा जिले के टंडवा प्रखंड अंतर्गत बहेरा पंचायत के खंधार निवासी स्व चरवा उरांव के इकलौते पुत्र थे। जो पाकिस्तान के खिलाफ जंग करते करते शहीद हुए थे। थल सेना के जवान माइकल मिंज 35 साल के थे। शहीद माइकल के भी एक पुत्र अजय मिंज...