संभल, अप्रैल 28 -- पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद अलीगढ़ हाईवे स्थित मझावली चौराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूका। इसके बाद मृतको को भावविहिन श्रद्धाजलि अर्पित की। वहीं फव्वारा चौक पर वैश्य एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने भी पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी शनिवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम के मृतकों को श्रद्धाजलि दी। मुरादाबाद अलीगढ़ हाईव स्थित मझावली चौराहे पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष बिट्टू ठाकुर के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने की मांग की और देशवासियों को एकजुट रहने का आवाह्ना किया। इसके बाद चौराहे पर पाकिस्तान और आत...