नई दिल्ली, मई 16 -- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ रह-रहकर भारत को गीदड़भभकी देने में लगे हुए हैं। शुक्रवार को शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कहा है कि पाकिस्तान जरूरत पड़ने पर भारत को जवाब जरूर देगा। पाक पीएम ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण राष्ट्र है लेकिन उसे अपने बचाव में जवाब देने का पूरा अधिकार है। बता दें पाकिस्तान में शुक्रवार को यौम-ए-तशक्कुर नाम का एक आयोजन किया गया जिसके तहत पाक की सेना को शुक्रिया कहा गया है। इस मौके पर इस्लामाबाद में सेना के सम्मान में 31 तोपों की सलामी दी गई। वहीं अलग-अलग प्रांत में भी सेना को 21 तोपों की सलामी दी गई। सेना के लिए प्रार्थना और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए देश भर में रैलियां भी आयोजित की गई थीं। इसके बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में पीएम आवास पर देश का झंडा फहराया। बत...