संभल, मई 1 -- पाकिस्तान के लिए अब काला समय शुरू हो चुका है। वह एक-एक बूंद पानी को तरसेगा। भारत में आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यह बातें प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कही। बुधवार को बहजोई में नव निर्मित भगवान श्री परशुराम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान पहलगाम आतंकी हमले सहित कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की सरकार और सेना बदला लेने में सक्षम है, बस समय का इंतज़ार कीजिए। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत के हित में जो होगा वह सरकार कर रही है। पहलगाम की घटना को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां पूरे प्रकरण में जांच चल रही है, उस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं रहेगा। इस घटना को अंजाम...