नई दिल्ली, मई 3 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच में लगातार तनाव बना हुआ है। इस तनाव के बीच पाकिस्तान आर्मी हर दिन सीजफायर का उल्लंघन करके उकसावे की कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार, शनिवार की दरमियानी रात भी पाकिस्तानी सेना की तरफ से कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टर्स में हल्के हथियारों से गोलीबारी की गई, भारतीय सैनिकों ने भी इस हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया है। इस पूरी घटना को लेकर रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, "शुक्रवार और शनिवार की रात में पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, उरी और अखनूर इलाकों के सामने नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी तुरंत ही उसी हिसाब से जवाब दिया।" दोनों सेनाओं के बीच में छोटे हथियारों से हुई इस झड़प में किसी...