नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच बहुआयामी सहयोग वाला संबंध है, जो भारत से स्वतंत्र है। थरूर ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक रिश्ता है, जो भारत से अलग है। हालांकि, हाल के संदर्भ में यह भारत में बहुत बुरा दिखता है।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यूएस को यह समझाने की रणनीति कि वे ISIS जैसे आतंकी समूहों के खिलाफ मिलकर लड़ रहे हैं, सफल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों देशों और उनके प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले आतंकी संगठन एक ही हैं। शशि थरूर ने कहा, 'कई झटक लगे। 9/11 के बाद यह भी पता चला कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में रह रहा था। इसके बावजूद, पाकिस्तान ने अमेरिकियों को यह समझाने...