नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान के साथ बढ़े तनाव को लेकर तालिबान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने कहा कि अब सीमा पर हालात सामान्य हो गए हैं। उन्होंने कहा, हम पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात को हुई फायरिंग के बाद कतर और सऊदी अरब की मध्यस्थता से हमले रुक गए हैं। बता दें कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं। रविवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें महिला पत्रकारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया क्या था। इससे पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर काफी विवाद हो गया था और कहा गया था कि जान-बूझकर महिलाओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने से रोका गया गया है। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्ला...