नई दिल्ली, फरवरी 17 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए क्रिकेट पंडितों ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी करना शुरू कर दी है। अधिकतर पूर्व क्रिकेटर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली संभावित टीमों में भारत और पाकिस्तान का नाम ले रहे हैं, मगर पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि उनकी टीम ट्रॉफी जीतना तो छोड़ो सेमीफाइनल तक में नहीं पहुंच पाएगी। कामरान अकमल का कहना है कि पाकिस्तान की टीम ऐसी है, चल जाए तो चांद तक, वरना शाम तक। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह इसे बड़ी उपलब्धि मानेंगे। यह भी पढ़ें- रोहित-गंभीर 12 साल का सूखा खत्म करने को तैयार, मगर कौन पूरी करेगा बुमराह की कमी? कामरान ने हिंदुस्तानटाइम्स से बात करते हुए कहा, "पाकिस्तान...