नई दिल्ली, जनवरी 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई के डीसीपी विनीत कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय 'अवैध सिम बॉक्स नेटवर्क' गिरोह का मास्‍टरमाइंड एक पाकिस्तानी हैंडलर है। मोहाली से बरामद एक सिम कार्ड का आईएमईआई पाकिस्तानी सिम कंपनी फेमा से जुड़ा हुआ था। विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शशि प्रसाद, परमिंदर सिंह, ताइवानी नागरिक त्सुंग चेन, सरबजीत सिंह, जसप्रीत कौर, दिनेश और अब्दुल सलाह हैं। जांच में पता चला है कि इनके पास सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा है। यही वजह है कि सभी आरोपियों को तकनीक की अच्छी जानकारी थी। आरोपियों से ये उपकरण और दस्तावेज बरामद डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 22 सिम बॉक्स, आठ मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, सात सीसीटीवी कैमरे, पांच र...