मेरठ, फरवरी 22 -- मोदीपुरम। पाकिस्तान के कराची शहर से 400 हिंदुओं और सिखों के अस्थि कलश भारत भेजे गए हैं। दिल्ली की श्री देव उत्थान सेवा समिति इन अस्थि कलशों को लेकर शुक्रवार को मोदीपुरम स्थित अक्षरधाम कॉलोनी पहुंची। यहां पर दो घंटे रुकने के बाद यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना हो गई। कल दोपहर एक बजे सभी अस्थि कलशों को गंगा में विसर्जित किया जाएगा। श्री देवस्थान सेवा समिति के प्रदेश सह प्रभारी ठाकुर प्रवीण चौहान ने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक पांच वर्ष में पाकिस्तान से हिंदुओं और सिखों की अस्थियों को भारत लाकर हरिद्वार स्थित गंगा में विसर्जित किया जाता है। 2011 में पहली बार 135 लोगों के अस्थि कलश समझौता एक्सप्रेस से भारत आए गए थे। तब मोदीपुरम स्थित अक्षरधाम कॉलोनी में यह सेवादल रुका था। उसके बाद हरिद्वार जाकर गंगा में इन अस्थि कलशों को विस...