गाजियाबाद, मई 8 -- जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब में पाकिस्तान के नाकाम हमलों के बाद गाजियाबाद भी हाई अलर्ट पर है। मुरादनगर आर्डिनेंस फैक्ट्री, हिंडन एयरपोर्ट और गाजियाबाद जंक्शन समेत कुल 15 संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एमएमजी अस्पताल में 20 बेड सुरक्षित किए गए। इसके अलावा अग्रिम आदेशों तक चिकित्सा र्स समेत पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी स्थगित कर दी गई है। एनडीआरएफ भी पूरी तरह से तैयार है किसी भी प्रकार की स्थिति या आपदा से निपटने के लिए आठवीं बटालियन अलर्ट मोड पर है , बचाव कार्य के संसाधनों के साथ अलग-अलग टीम तैयार की गई है। हर टीम के साथ चिकित्सा टीम को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। इसके अलावा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी मौजूद हैं। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बटालियन पूरी तरीके से तैयार है। जैसे भारत सरकार से...