नई दिल्ली, मई 9 -- जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से कल रात नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया। सुबह होते ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुरक्षा बलों से मुलाकात करने और जमीनी हालात की समीक्षा करने उरी पहुंच गए। शुक्रवार को उन्होंने उरी का दौरा किया और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान से एक-दूसरे पर हमले रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में मासूम बच्चे मारे जा रहे हैं। आखिर इन बच्चों और महिलाओं का क्या कसूर है? महबूबा ने कहा, 'पुलवामा हो या पहलगाम हो, ये हादसे याद दिलाते हैं कि कैसे हमारा मुल्क तबाही के रास्ते पर पहुंचा।' लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़ें शुक्रवार की टॉप-5 न्यूज...पाकिस्तानी हमले में तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल, खुफिया जानकारी ले...