नई दिल्ली, मई 9 -- पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ कल रात कई भड़काऊ और आक्रामक कार्रवाइयां की गईं। इस दौरान भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे के अलावा सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, 'पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की। 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि वे तुर्की असिसगार्ड सोंगर ड्रोन हैं।' यह भी पढ़ें- कायर पाक ने भारत के जवाबी हमले से बचने के लिए नागरिक विमानों को बनाया था ढाल यह भी पढ़ें- भारत के ड्रोन हमले को इसलिए नहीं रोका, ताकि... पाकिस्तान की फिर उड़ी खिल्ली यह भी पढ़ें- 2 या 4 नहीं, पाकिस्तान ने दागे 600 ड्रोन्स; 3...