नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- एनसीईआरटी की कक्षा 7 की सामाजिक विज्ञान की किताब में भारत के पड़ोसी देशों पर नया चैप्टर जोड़ा गया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान सेना समर्थित आतंकवादी हमलों ने भारत-पाकिस्तान के सामान्य संबंधों को प्रभावित किया है। भारत और उसके पड़ोसी नाम से यह 31 पृष्ठों का अध्याय है। यह न केवल जमीन की सीमाओं तक सीमित है, बल्कि समुद्री साझेदारों तक भारत के पड़ोस को विस्तारित करता है। पुस्तक में इस नजरिए का उपयोग दक्षिण एशिया में भारत की केंद्रीय और रणनीतिक भूमिका को स्थापित करने के लिए किया गया है। यह भी पढ़ें- संविधान की कॉपी 30 दिनों में शेयर करें, चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों को निर्देश चीन के बारे में इस चैप्टर में लंबी सभ्यतागत कड़ियों और हाल की तनावपूर्ण परिस्थितियों का उल्लेख है। भारत और चीन को दो सबसे बड़े और प्रभावशाली ...