नई दिल्ली, मई 8 -- भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से ऑपरेशन सिंदूर को जिस सफलता के साथ पूरा किया है, पाकिस्तानी सरकार और उनकी सेना में बौखलाहट भी है और घबराहट भी। बौखलाहट इसलिए, क्योंकि भारतीय सेना के हवाई हमलों का वह कोई जवाब नहीं दे पाया और आतंकियों को पनाह देने वाला उसका मुखौटा अब दुनिया के सामने उतर चुका है। घबराहट इसलिए, क्योंकि उसे अब भी भारतीय हमले का डर सता रहा है। ऐसे में बेबद और लाचार पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने पर उतारू हो गया है। वह ऐसे कई भ्रामक दावे कर रहा है जिससे उसकी आवाम को लगे कि उनकी सेना कुछ कर रही है, कम से कम चुप नहीं बैठी। पाकिस्तानी सरकार और उसकी सेना का एक और झूठ उजागर हुआ है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक हैंडल्स जोरशोर से यह दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना ने भारत का एक UAV ड्रोन गुजरांवाला में...