नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैयद असीम मुनीर ने आधिकारिक रूप से चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) का पद संभाल लिया है। साथ ही उन्होंने चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) की जिम्मेदारी भी ले रखी है। जानकारों का कहना है कि आसिम मुनीर अपनी सेना को ही अपने पद और ताकत का भान कराने के लिए कुछ ना कुछ हरकत जरूर करेंगे। नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर बोर्ड (NSAB) के पूर्व सदस्य तिलक देवेशर ने एएनआई से कहा कि मुनीर को असीम ताकत मिलना भारत के लिए चिंता का विषय इसलिए है क्योंकि वह भारत विरोध एजेंडे से ही अपनी सेना और जनता को लुभाने की कोशिश करते रहे हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान की सेना को भी ठीक से पता नहीं है कि वह सेना प्रमुख हैं या नहीं। ऐसे में आसिम मुनीर कोई भी खतरनाक कदम उठा सकते हैं जो कि भारत के लिए चिंता का कारण है। उन्होंने कहा,...