नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- पाकिस्तान और तालिबान के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है। इसी बीच पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। खुफिया सूचना के आधार पर किए गए इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 22 आतंकियों को मार गिराया। यह जानकारी मंगलवार को सैन्य मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने दी। आईएसपीआर के बयान के अनुसार, उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से सटे बन्नू जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने पर सोमवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान सैनिकों ने ख्वारिज इलाके पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर लिया और भयंकर मुठभेड़ के बाद 22 टीटीपी आतंकवादी मारे गए। क्षेत्र में बचे हुए किसी भी आतंकी को खत्म करने के लिए तलाशी और स...