नई दिल्ली, मई 5 -- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में प्लेबैक सिंगर अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। आपको याद दिला दें, एक समय ऐसा था जब अदनान सामी के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था, लेकिन साल 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई थी। अपने पोस्ट में उन्होंने हाल ही में अजरबैजान के एक दौरे का ज़िक्र किया, जहां कुछ पाकिस्तानी युवकों से उनकी मुलाकात हुई। अदनान सामी के मुताबिक, उन लड़कों ने उनसे कहा कि वे भी अब अपनी पाकिस्तानी पहचान को छोड़ना चाहते हैं, जैसे कभी अदनान सामी ने किया था।अदनान का जवाब अदनान ने लिखा, "बाकू, अजरबैजान की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए मेरी मुलाकात कुछ बहुत ही प्यारे पाकिस्तानी लड़कों से हुई...। उन्होंने मुझसे कहा, 'सर, आप बहुत खुशकिस्मत हैं कि आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया। हम भी अपन...