संभल, जनवरी 31 -- पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल पर हिंसा के मामले में बात करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी के पास से बरामद मोबाइल में पुलिस को पाकिस्तानी मौलाना से की गई चैट भी मिली है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई कर रही है। मोबाइल से अन्य जानकारियां भी जुटाने में लगी है। शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। हिंसा के बाद एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें युवक पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत कर रहा था। जांच पड़ताल के बाद आरोपी की पहचान मोहम्मद आकिल निवासी गांव मिर्जापुर नसरुल्लापुर के रूप में हुई। पहचान होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। गुरुवार शाम ...