ग्रेटर नोएडा, अगस्त 12 -- 'पबजी से हुए प्यार' को पाने के लिए दो साल पहले पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब सचिन मीणा के रबूपुरा घर में'कैद' नहीं रही। लंबे समय तक सेलिब्रिटी की तरह मीडिया के कैमरों से घिरी रही सीमा हैदर अब सामान्य जिंदगी जी रही है और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शॉपिंग से आउटिंग तक का आनंद ले रही है। सीमा हैदर अब घर के बाहर जाकर भी खूब रील और यूट्यूब वीडियो बना रही है, जिससे उसे अच्छी कमाई हो रही है। चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर जब जुलाई 2023 में पकड़ी गई तो पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। चंद दिनों बाद सीमा और सचिन को जमानत मिली तो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में मीडियाकर्मियों का मेला लगा रहता था। सीमा और सचिन किसी सेलिब्रिटी की तरह हो गए थे। 'पाकिस्तानी भाभी' के नाम से मशहूर हो चुकी सीमा को दे...