नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- पाकिस्तान की बल्लेबाज सिदरा अमीन को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने फटकार लगाई है। सिदरा अमीन ने रविवार को श्रीलंका के कोलंबो में भारत के खिलाफ खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 मैच के दौरान एक गलत हरकत की थी। सिदरा अमीन को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। पाकिस्तान की टीम ये मुकाबला सिदरा अमीन के दमदार अर्धशतक के बावजूद हार गई थी। सिदरा को प्लेयर्स एंड प्लेयर्स सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन करते पाया गया, जो "इंटरनेशनल मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदानी उपकरणों या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग" से संबंधित है। इसके अलावा सिदरा अमीन के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जो 24 महीने की अवधि में उनका पहला...