नई दिल्ली, जुलाई 29 -- बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और गोविंदा की साल 1998 में आई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' सुपरहिट रही थी। फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला, लेकिन इसके इर्द-गिर्द कुछ विवाद भी रहे। ऐसा ही एक विवाद था फिल्म के उस सीन को एक पाकिस्तानी प्ले से कॉपी किए जाने का आरोप लगा था। सीन को लेकर खींचतान हुई और जिस प्ले से कॉपी किए जाने का आरोप लगा उनकी तरफ से भी प्रतिक्रिया आई, लेकिन बाद में यह बात आई गई हो गई। तो चलिए जानते हैं, क्या था वो सीन, किस बात पर हुआ विवाद।पुलिस स्टेशन वाले सीन पर विवाद फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में एक सीन था जिसे पुलिस स्टेशन में फिल्माया गया था। सीन में अमिताभ बच्चन और गोविंदा अपने दोस्त शराफत अली को छुड़ाने जाते हैं। फिल्म में बड़े मियां (अमिताभ बच्चन) और गोविंदा (छोटे मियां) चोर हैं और दोनों क...