गढ़वा, अप्रैल 26 -- कांडी। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक के पास शुक्रवार शाम पहलगाम में आतंकवादी हमले में 28 लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में पुतला दहन किया गया। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया। बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया। सभी पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद होश में आओ का नारा लगा रहे थे। मौके पर किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राम लाला दुबे, राम लखन प्रसाद, हरिहरपुर विधायक प्रतिनिधि निर्मल विश्वकर्मा, मिथिलेश चौबे, संतोष सिंह, गौरी पाल, मुखिया श्याम कांत पांडेय, गुड्डू चौबे, बलवंत सिंह, विजय सोनी, कैलाश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...