भोपाल, अप्रैल 28 -- पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार के 'देश छोड़ो' आदेश के बाद देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की खोजबीन शुरू हो गई है। इसी खोजबीन के बीच एमपी के अधिकारी पाकिस्तानी पिताओं और भारतीय माताओं से पैदा हुए नौ बच्चों को लेकर दुविधा में हैं। मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर सोमवार को बताया कि उन्होंने उन 9 बच्चों के बारे में केंद्र सरकार से सलाह मांगी है, जिनके पिता पाकिस्तानी और माताएं भारतीय हैं। इनमें से चार बच्चे इंदौर में, तीन जबलपुर में और दो भोपाल में अपनी माताओं के साथ हैं। हमने उस शख्स के बारे में भी केंद्र सरकार से सलाह मांगी है जिसने 25 अप्रैल को एलटीवी के लिए आवेदन किया है। केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, इन सभी नौ बच्चों समेत कुल 14 लोगों को देश छोड़ना था। हालांकि इनमें से तीन भारत छो...