नई दिल्ली, मई 1 -- भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक कई पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस उनके देश भेजा जा रहा है। पाकिस्तान निर्वासित होने के लिए अमृतसर में इंतजार कर रहे एक 69 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान जम्मू-कश्मीर में कई सालों से रह रहे अब्दुल वाहिद के रूप में हुई है, उसके पास से जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक्सपायर वीजा मिला था। नोटिस के दौरान वाहिद ने बताया था कि वह पिछले सत्रह सालों से भारत में रह रहा था। अटारी सीमा पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक कुल 224 भारतीय नागरिक जिनके पास नो ऑब्लिगेशन टू रिटर्न टू इंडिया का वीजा था वह अटारी सीमा के जरिए भारत में आ गए हैं, जबकि 139 नागरिकों को वापस पाकिस्तान पहुंचा दिया गया है। अटारी सीमा पर पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ एक हिंदू ...