पाकुड़, मई 6 -- पाकुड़। झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार वैध एवं अवैध रूप से निवास कर रहे हैं पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़ने हेतु कार्रवाई करने के संबंध भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि दिनांक 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में घटित आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नगारिकों की निर्मम हत्या ने संपूर्ण राष्ट्रपति शब्द कर दिया है। इस दुखद घटना के पश्चात केंद्र सरकार ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने तथा उन्हें देश से डिपोर्ट (निर्वासित) करने की प्रक्रिया आरंभ की है।...