साहिबगंज, मई 6 -- साहिबगंज। भाजपा जिला इकाई की ओर से पार्टी के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल के नेतृत्व में वैद्य व अवैध रूप से निवास कर रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़ने के लिए कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार को यहां समाहरणालय के समाने प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल के नेतृत्व में डीसी हेमंत सती को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम , पूर्व प्रदेश महामंत्री कमल कृष्ण भगत, राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के मंत्री कृष्णा महतो ,जिला महामंत्री गौतम यादव ,जिला महामंत्री कुसुमाकर तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल ,जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान शर्मा, सोनेलाल ठाकुर,राजीव चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...