बरेली, जून 18 -- बारादरी के सूफी टोला में रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक फरहत सुल्ताना द्वारा नागरिकता लिए बिना आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवाने का खुलासा होने के बाद खुफिया इकाइयां सक्रिय हो गई हैं। अब जनपद में रहने वाले सभी 34 पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जांच की जा रही है कि इनमें से किसी ने तो भारतीय दस्तावेज नहीं बनवाए हैं। शासन के निर्देश पर पिछले दिनों बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की तलाश में अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान सामने आया कि बारादरी के सूफी टोला में रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक फरहत सुल्ताना ने भारत की नागरिकता न होने के बावजूद फर्जीवाड़ा करके आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवा लिया है। पुलिस ने दोनों दस्तावेज कब्जे में लेकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। उसका राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है और आधार कार्ड को निरस्त करने की प...