भुवनेश्वर, अप्रैल 29 -- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें अपने मुल्क भेजे जाने का सिलसिला जारी है। पहलगाम हमले के बाद सीमा पार आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को जल्द से जल्द पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें यहां से निकालना का निर्देश दिया था। इस बीच ओडिशा सरकार ने भी भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर ली है और राज्य सरकार फिलहाल उन्हें वापस भेजने के लिए गृह मंत्रालय से नए निर्देश का इंतजार कर रही है। एक अधिकारी ने बताया है कि केंद्र सरकार ने इसे लेकर फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। जानकारी के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र के निर्देश के मद्देनजर ओडिशा पुलिस ने ओडिशा में रह रहे 12 पाकिस्तानी नागरिकों को नोटिस दिया था। इनमें कई महिला...