नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर उन्हें वापस भेजा जा रहा है। केंद्र के निर्देश पर दिल्ली सरकार भी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने में जुटी है। सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने में पुलिस, प्रशासन के साथ जनता से भी सहयोग मांगा है। दिल्ली के गृह मंत्री अशीष सूद ने दिल्लीवालों से अपील की है कि केंद्र सरकार द्वारा वीजा रद्द किए जाने के बाद भी जो पाकिस्तानी नागरिक अवैध तरीके से दिल्ली रह रहे हैं, उनकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें। सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में पाकिस्तानी नागरिकों के अवैध प्रवास से उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं को लेकर पूरी तरह से सजग है। भारत सरकार के निर्णयों के अनुरूप, दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने पहले ही दिल्ली पुलिस को निर...